ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर से चर्चा में है। वजह है फिर से एक हॉट मॉडल की तस्वीर को लाइक करना। पोप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिर से एक एक्स रेटेड मॉडल की हॉट तस्वीर को लाइक करने का आरोप लगा है। इंस्टाग्राम पर मारगॉट फॉक्स के नाम से एक मॉडल ने दावा किया है कि धर्मगुरु पोप ने उनकी तस्वीर को लाइक किया है। साक्ष्य के तौप पर मॉडल ने ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। बता दें कि पिछले महीने भी धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बिकनी पहनी मॉडल की तस्वीर लाइक की गई थी, तब काफी विवाद हुआ था।
काले रंग की स्विमसूट पहनी मॉडल मारगॉट फॉक्स ने ट्वीट कर कहा, 'पोप ने मेरी तस्वीर को लाइक की है, जिसका मतलब है कि मैं स्वर्ग जा रही हूं।' मॉडल ने पोप के वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट की तस्वीर भी दिखाई है। इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। काफी संख्या में सोशल मीडिया पर पोप के अकाउंट से मॉडल की तस्वीर लाइक करने की घटना की आलोचना कर रहे हैं।
uhhh the pope liked my picture? pic.twitter.com/b4hOj2vYHO
— Margot 🦊 (@margot_foxx) November 19, 2020
एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से मॉडल की तस्वीर लाइक की गई है। पिछली बार भी एक एक इंस्टाग्राम यूजर ने ही स्पॉट किया था, जब पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट ने ब्राज़ीलियाई मॉडल की एक हॉट तस्वीर को लाइक किया था। इसके बाद इंटरनेट पर काफी हंगामा हुआ था।
the pope liked my picture that means i’m going to heaven 😌
— Margot 🦊 (@margot_foxx) December 22, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन ने इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम से स्पष्टीकरण की मांग की है। हालांकि, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि इस फोटो को पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से कब लाइक किया गया था। बीते 13 नवंबर को इंस्टाग्राम पर ब्राजीलियाई मॉडल की फोटो को पोप के अकाउंट द्वारा लाइक किया जाना दिखा रहा था। हालांकि उस फोटो को अगले दिन अनलाइक भी कर दिया गया।