टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की शुरुआत बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट आलोक कुमार शर्मा के साथ हुई। मंगलवार को पांच सवालों का सही जवाब देकर आलोक 10 हजार रुपये जीत चुके थे। इसके आगे अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किए, जिसके एक के बाद एक सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीते। अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपये का सवाल पूछा था, जिसका जवाब उन्हें नहीं पता था। आलोक कुमार शर्मा ने ऐसे में खेल को क्विट करने का फैसला लिया।
यह था प्रश्न
‘पोर्टलैंड सीमेंट’ के आविष्कार के लिए 1824 में किसे पेटेंट दिया गया था?
A- जोसेफ एस्पडिन
B- अल्बर्टस मैग्नस
C- लुई अगासीज
D- लुडविग बोल्ट्जमैन
दिशा परमार को किया यूजर ने ट्रोल, कहा- राहुल के बच्चे की मां मत बनो, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
आलिया भट्ट ने शेयर की फेवरेट इंसान की फोटो, नहीं हैं रणबीर कपूर
इसका सही जवाब जोसेफ एस्पडिन था। बता दें कि आलोक कुमार शर्मा 25 लाख रुपये की धनराशि जीतकर घर लौटे। वह पेशे से टीचर हैं। घर-घर जाकर वह बच्चों को शिक्षित करते हैं।