क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर डॉन स्मिथ का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी टीम की तरफ से तीन टेस्ट मैच खेले। इन्होंने अपना डेब्यू क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ किया था। इसके बाद वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। डॉन स्मिथ के निधन पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दुख व्यक्त किया है।
ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि, ''इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर डॉन स्मिथ के निधन पर दुख जताता है, जो 97 साल की उम्र में इस संसार को अलविदा कह गए। ईसीबी इस दुख की घड़ी में उनकी पत्नी लिन और उनकी फैमिली के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है।''
The ECB is saddened to learn of the death of former England international Don Smith at the age of 97.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) January 13, 2021
We send our condolences to Don’s wife Lyn and his family and friends.
अख्तर की भविष्यवाणी, ब्रिसबेन में इस टीम को बताया जीत का दावेदार
डॉन स्मिथ ने अपने पूरे करियर में अधिकतर ससेक्स के लिए खेले, जहां उन्होंने 1746-1962 के बीच लगभग 17,000 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 340 विकेट भी झटके। उनके काउंटी क्लब ससेक्स के मुताबिक, अपने क्रिकेट करियर के दौरान डॉन स्मिथ गुलाब के फूलों का बिजनेस भी करना चाहते थे, लेकिन उस समय ज्यादा गर्मी होने की वजह से वो इसे नहीं कर पाए। इस दौरान उन्हें लैंसिंग कॉलेज द्वारा ग्राउंड्समैन और कोच बनने का ऑफर दिया गया। इस नौकरी को उन्होंने लगभग 20 साल तक किया।
1984 में उन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया। वो इस पद पर कुछ समय के लिए रहे। इसके बाद वो अपनी पत्नी लिन के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हमेशा के लिए बस गए। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही दुनिया के बुजुर्ग जीवित प्रथम श्रेणी क्रिकेटर एलन बुरगास का 100 साल की उम्र में निधन हो गया था।
'भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी हमारी टीम को फायदा नहीं होगा'