सोशल मीडिया पर आपने बच्चों के कई डांस वीडियो देखे होंगे। इस बीच एक बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्ची ने टीवी देखते हुए कुछ ऐसा कर डाला, जिसे देखकर आपकी सांसे अटक जाएंगी।
वीडियो दक्षिण भारत में कहीं का बताया जा कहा है। वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची टीवी पर तमिल फिल्म लक्ष्मी के गाने मोरक्का को देखकर डांस कर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरोइन सड़क पर और बस में डांस कर रही है। टीवी पर चल रहे गाने को बच्ची भी कॉपी करने की कोशिश करती है। वहीं, घर का कोई सदस्य बच्ची के डांस वीडियो को कैमरे में उत्साहित होकर रिकॉर्ड कर रहा है।
इस दौरान गाने में हिरोइन बस में डांस करते हुए स्टंट करती है और बस के अंदर लगे हैंडल को पकड़कर ऊपर की ओर उछलती है। इस स्टेप को कॉपी करने के लिए बच्ची भी आगे आती है और टीवी को पकड़कर उठाने की कोशिश करती है। जैसे ही बच्ची टीवी को खींचती है वह उसके आगे की ओर गिर जाता है। राहत की बात यह है कि बच्ची टीवी से थोड़ा-सा आगे गिरती है। जिसके कारण वह जख्मी होने से बच जाती है।
It only takes a few seconds... pic.twitter.com/90F0D9SHDk
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) December 22, 2020
इस वीडियो को कावेरी नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। बच्ची का यह खौफनाक वीडियो देखकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो के साथ कावेरी ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है। जिसका हिंदी में अर्थ है- इसे होने में सिर्फ कुछ सेकेंड लगें। कई यूजर कमेंट बॉक्स में माता-पिता को लापरवाह बता रहे हैं। उनका कहना है कि टीवी को दीवार पर टांगना चाहिए था। वहीं कई यूजर्स बच्ची के सलामत होने पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।